मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी।
विगत 6 महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे मेजा ग्राम वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस का घेराव कर प्रभारी अधिकारी एडीएम आपूर्ति दिनेश कुमार को ज्ञापन के माध्यम से पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर प्रभारी अधिकारी ने आश्वस्त करते हुए पानी की सप्लाई बहाल कराने की बात कही। गौरतलब है कि विगत 6 माह से बाजार सहित गांव में पानी की किल्लत बनी हुई हैं, जिससे व्यापारियों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जिसकी शिकायत कई बार मौखिक और लिखित रूप से देने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी का घेराव कर पानी की सप्लाई बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।