मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। पर्यावरण संतुलन के लिए हम सभी को वृक्षारोपण के लिए जागरूक होना पड़ेगा। हर शुभ अवसरों पर कम से कम एक व्यक्ति एक वृक्ष का रोपण अवश्य करें।
उक्त बातें ग्राम प्रधान संघ उरुवा के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदिशक्ति सवालखी धाम में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष व्यक्त करते हुए लोगों को पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक करते हुए व्यक्त किया। उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सविता यादव, ग्राम विकास अधिकारी धनंजय यादव, पंचायत सहायक सुमित द्विवेदी, सफाई कर्मचारी अशोक कुमार गुप्ता, रामआसरे द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।