मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। खंड विकास अधिकारी उरुवा के दिशा निर्देश पर विकास खंड उरुवा के समस्त ग्राम पंचायतों का संचालित पंचायत भवनों का निरीक्षण करवाया जा रहा है, साथ ही ग्राम पंचायतों के कार्यों का भी औचक निरीक्षण करवाया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है। पंचायत भवन व्यवस्थित संचालित हो सके एवं उनकी पत्रावली या एवं अभिलेख का रखरखाव समुचित ढंग से रखा जाए, इसके लिए सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्रीशंकर द्विवेदी को ग्राम पंचायत कोटहा में निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण में ग्राम प्रधान ज्ञानचंद मिश्रा एवं ग्राम विकास अधिकारी धनंजय यादव साथ ही कंप्यूटर सहायक कामिनी पांडे, सफाई कर्मी समुदाय के सामुदायिक शौचालय उपलब्ध रहे। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के द्वारा अभिलेखों के साथ सामुदायिक भवन, शौचालय, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत के हुए कार्यों का भी भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान फाइल में कुछ कमी और पंचायत भवन में गंदगी को देखकर ग्राम विकास अधिकारी धनंजय यादव के ऊपर भड़क गए और कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।