प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगा, यमुना के संगम मे स्नान के दौरान तीन युवक डूब गए। जिससे हड़कंप मच गया। गोताखोरों द्वारा तीनों युवकों की तलाश की जा रही है। गंगा, यमुना के संगम में स्नान करते समय मंगलवार देर रात तीन युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। साथ में मौजूद युवक ने जल पुलिस को जानकारी दी तो युवकों की तलाश शुरू की गई। हालांकि बुधवार सुबह तक तीनों का पता नहीं चल सका था। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे मनीष नामक युवक संगम स्थित जल पुलिस चौकी पर पहुंचे और बताया कि उसके तीन दोस्त संगम में स्नान करते समय डूब गए हैं। उसने तीनों का नाम हिमान 18 पुत्र विवेक कुमार निवासी भोगनीपुर थाना कानपुर देहात, अमन कुशवाहा 18 पुत्र राजू कुमार निवासी मोतिहा गांव थाना उतरांव, प्रणव दुबे 18 पुत्र योगेश दुबे निवासी रेहठू थाना हंडिया बताया। युवक ने बताया कि तीनों शहर में रहकर पढ़ाई करते हैं। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तीनों युवकों की तलाश में जुट गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बुधवार सुबह अरैल के पास जाल डलवाया गया है। जल पुलिस के प्रभारी कड़ेदीन यादव का कहना है तीनों युवकों की तलाश की जा रही है। गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।