मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोहड़ार घाट बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान से करीब छह लाख रुपये की शराब चोरी का मामला सामने आया है। दुकान के सेल्समैन ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लूतर गांव निवासी कमलेश कुमार व कौशलेश प्रसाद पुत्रगण कमला प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोहड़ार घाट बाजार में आशीष के नाम से अंग्रेजी शराब की दुकान है। जिस पर पीड़ित लोग सेल्समैन हैं। वह सोमवार रात को दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह दुकान पंहुचकर देखा कि दुकान में चोरी हुई है। सेल्समैन के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर करीब छः लाख रुपये की 65 पेटी शराब चुरा ले गए। पीड़ित सेल्समैन ने मेजा पुलिस व कोहड़ार पुलिस चौकी में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अंग्रेजी शराब की दुकान मे चोरी की घटना को लेकर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।