लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कालेज भटपुरा लालापुर तरहार मशुरियन धाम बारा प्रयागराज के छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में परचम लहरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया मां शिवकुमारी शुक्ला इंटर कॉलेज भटपुरा लालापुर के छात्र आदर्श गुप्ता ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लगभग 91% अंक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में चंद्रकेश ने लगभग 81% अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर लिस्ट में अपना स्थान बनाते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया इस विद्यालय के बच्चों ने अधिक प्रतिशत में रिजल्ट लाकर संस्था का नाम रोशन किया कक्षा 10 के छात्र आदर्श गुप्ता ने 543 अंक प्राप्त कर लगभग 91% अंकों के साथ टॉप किया तो वही लवली यादव ने 89% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन कक्षा 12 के छात्र चंद्रकेश कुमार ने 403 अंक प्राप्त कर 81% अंकों के साथ टॉप किया तो वही सतीश यादव ने 79% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया विद्यालय के प्रबंधक लाला शुक्ला एडवोकेट ने विद्यालय के छात्र छात्राओं अभिभावकों सहित प्रधानाचार्य प्रभारी सहित सभी अध्यापकों को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कामना की गई।