मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को मेजा पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपियों व चोरी के तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने दरोगा प्रभु नारायण यादव, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के उरुवा चौराहे से चोरी के तीन आरोपी मुलायम बिंद, विमल बिंद, सुनील बिंद निवासी अखरी शाहपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की सीसीटीवी व एक वाईफाई बरामद किया।
वहीं मदरा मुकुंदपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों गायब हुए युवक के अपहरण के तीन आरोपियों आजाद निषाद, रामसागर निषाद, संतोष निषाद को मदरा मुकुंदपुर गांव से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
