मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र के ओनौर, जेरा गांव निवासी रमेश मिश्रा ने एसडीएम मेजा को पत्र लिखकर गांव के प्रधान पर अपात्र होते हुए भी राशन लेने का आरोप लगाया है। रमेश मिश्रा ने एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय को पत्र लिखकर बताया कि ओनौर गांव के प्रधान रमेश गौतम की पत्नी के नाम पांच यूनिट राशन लेने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पास दो मंजिला मकान, करोड़ों की चल अचल संपत्ति व एसी है। वह अपात्र हैं फिर भी गरीबों के हक पर डाका डालते हुए राशन लेते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मजे की बात तो यह है कि प्रधान की माता का तीन-चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और वह उनका भी राशन लगातार उठा रहे हैं। शिकायतकर्ता रमेश मिश्रा ने एसडीएम मेजा से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
