जूमे की नमाज को लेकर पुलिस चौकन्ना, लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास
कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को जूमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। कौंधियारा पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त करते हुए आमजन को शांति व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के अकोड़ा बाजार, सेमरी, जारी बाजार, जोकनई गांव व बाजारों मे पैदल गश्त कर लोगों को आपसी सौहार्द व शांति पूर्वक जूमे की नमाज अदा करने की अपील किया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की गश्त से लोग सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। बीते दिनों कानपुर में असामाजिक तत्वों के द्वारा अराजकता फैलाई गई थी जिसको लेकर पुलिस एलर्ट है। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी ली। नमाज अदा करने वाले लोगों से शांति पूर्वक व आपसी सौहार्द के साथ नमाज अदा करने के लिए कहा। इस दौरान दरोगा रवि कुमार शर्मा सहित थाने के दर्जनों सिपाही मौजूद रहे।