Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गोरखपुर : आखिर.. क्यों नही रहना चाहते तराई जिलों में सिंंघम, एडीजी से लगा रहे बाहर भेजने की गुहार

SV News

गोरखपुर (राजेश सिंह)। तराई के जिले में तैनात रहे तेज-तर्रार इंस्पेक्टर को दारोगा को पुलिस की छवि सुधारने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए गोरखपुर में तैनाती मिली थी।आने के बाद सबको थाने का प्रभार भी मिला।लेकिन एक साल के भीतर ही तराई के तेज-तर्रार माने जाने वाले इंस्पेक्टर व दारोगा ने हार मान ली है।अनुकंपा के आधार पर इन लोगों ने दूसरे जिले में तबादला करने की एडीजी को अर्जी दी थी, जिसे रद कर दिया गया है।

पुलिस की छवि ठीक करने के लिए लाए गए थे गोरखपुर

28 सितंबर 2021 को रामगढ़ताल क्षेत्र में हुई कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या ने गोरखपुर पुुुलिस की छवि दागदार कर दी थी।इसे साफ करने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने जाेन के अन्य जनपदों में तैनात तेज-तर्रार इंस्पेक्टर को बुलाया था। जिसमें सिद्धार्थनगर से निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा, राजेंद्र बहादुर सिंह, बहराइच से निरीक्षक मधुप कुमार मिश्र, संजय कुमार सिंह, विनय सरोज, गोंडा से निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह, बलरामपुर से निरीक्षक कमलेश कुमार, विवेक मलिक, मानवेंद्र पाठक, चंद्रहास और उमेश कुमार बाजपेयी का नाम शामिल था। गोरखपुर आते ही इन लोगों को थाने का प्रभार मिल गया, लेकिन अधिकांश को यहां की व्यवस्था रास नहीं आयी। तिवारीपुर के थानेदार राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभार निरीक्षक गगहा संजय कुमार सिंह, न्यायलय सुरक्षा में तैनात निरीक्षक विनय सरोज,एएचटी थाना प्रभारी जय नारायण शुक्ल, क्राइम ब्रांच में तैनात कमलेश कुमार, सुबोध कुमार, सीओ चौरीचौरा की पेशी में तैनात मानवेंद्र पाठक और एसएसआइ खजनी दिनेश बहादुर सिंह ने जोन कार्यालय में अनुकंपा के आधार पर दूसरे जिले में तबादला करने की अर्जी दी थी, जिसे एडीजी ने रद कर दिया है। हाल के दिनों में दूसरे जिले स्थानांतरित होकर गोरखपुर आए सात निरीक्षक व एक दारोगा ने अनुकंपा के आधार पर तबादला करने की अर्जी दी थी। तबादला की कोई उचित वजह न होने की वजह से सभी की अर्जी रद कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad