प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी तीसरी बार कोरोना संक्रमित हो गई। उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने यह भी कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी।
प्रयागराज की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी एक बार फिर से कोविड से ग्रसित हो गई हैं। पिछले सप्ताह ही वह संसदीय दल के साथ दक्षिण भारत के दौरे पर गई थी। वहां कोविड संक्रमण हो जाने की वजह से वह वापस दिल्ली आ गईं। चिकित्सकों की सलाह पर वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर क्वारंटीन हैं। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने यह भी कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगी। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान सांसद रीता संक्रमित हुई थी। तब उन्हें इलाज के लिए मेंदाता गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में भी वह संक्रमित हुई। उस दौरान वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही रहीं। भाजपा नेता विजय पुर्सवानी, दिनेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, मनु कक्कड़ आदि ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।