मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के अकोढा गांव में चार पांच लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से किशोरी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार अकोढा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद भारतीय का पूरा परिवार अपने पड़ोस में बारात में शामिल होने के लिए शाम सात बजे घर से निकले। घर पर उनकी बिटिया शर्मिला घर में मौजूद थी परिजनों का आरोप है कि तभी पड़ोसी गांव सिमेरी का पूरा, ऊंचडीह बाजार निवासी जासोलाल भारतीय का बेटा छोटकू भारतीय, बबलू भारतीय व चार पांच अज्ञात लोग घर में घुसकर लाठी डंडा से मारकर किशोरी को लहूलुहान कर दिया। शोरगुल पर परिजन मौके पर पहुंचकर देखा तो शर्मिला घायल अवस्था में पड़ी थी। परिजन तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर डायल 112 पुलिस ने घायल किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।