मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शादी कराकर लौट रहे पुरोहित की रेल लाइन पार करते वक्त ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा ।
कोरांव थाना क्षेत्र के बभनपट्टी गाँव निवासी चंद्रिका प्रसाद तिवारी उर्फ लालजी (70) पुरोहित का काम करते थे और मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक मंदिर में पूजापाठ करते थे । मंगलवार रात वे साइकिल से उमापुर गाँव में एक शादी कराने गये थे । बुधवार सुबह शादी संपन्न कराकर साइकिल से टिकरी वापस आ रहे थे । उमापुर व टिकरी के बीच साइकिल सहित रेल लाइन पार कर रहे थे, उसी दौरान मगध एक्सप्रेस के चपेट में आ गये और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, चौकी इंचार्ज दिघिया हरिश्चन्द्र शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा । लालजी तिवारी को दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राकेश तिवारी मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है तथा दूसरा बेटा राजेश कोरांव के बभनपट्टी गाँव में खेती किसानी करते हैं तथा अपनी माँ के साथ रहते हैं। घटना की सूचना गाँव पहुंचते ही घर में कोहराम छा उठा ।