मांडारोड, प्रयागराज (अनिल यादव)। मांडा रोड के पास रेलवे स्टेशन के किनारे शार्ट सर्किट से आग लग गई और रेलवे ट्रैक पर करंट उतरने से हड़कंप मच गया। सुचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई और उतरे करंट को ठीक कराया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि गुरुवार को मांडा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर करंट उतरने से रेलवे ट्रैक के किनारे आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। सुचना पर बिना समय गंवाए फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने फायरकर्मियों के साथ पंहुचकर आग पर काबू पाया। रेलवे ट्रैक पर करंट उतरने व रेलवे ट्रैक के किनारे लगी आग से घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। फायरकर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान फायरमैन जीत नारायण, राजेश कुमार, गिरजेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, हरिश कुमार रहे।