अटाला में छोटे छोटे बच्चों को उपद्रवियों ने आगे कर किया पथराव
प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। जुमे की नमाज के बाद पिछले सप्ताह कानपुर में बवाल हुआ था। इस बार प्रयागराज में पथराव किया गया। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू किया। पुलिस से भी झड़प हुई। पुलिस ने सख्ती की तो पथराव करने वाले भाग गए। कुछ देर बाद फिर पथराव किया गया। पथराव में कई लोगों के चोटिल होने की जानकारी मिली है। वाहनों पर भी पथराव किए गए। पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए आसू गैस के गोले दागे।
सुबह से प्रयागराज का पुलिस और जिला प्रशासन जुमे की नमाज को लेकर अत्यधिक सक्रिय था। हर संवेदनशील इलाकों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात थी। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार मानीटरिंग कर रहे थे और मोहल्लों में जाकर शांति का संदश दे रहे थे।
जुमे की नमाज के पूर्व तक शांति थी। जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में लोग गुट बनाने लगे। इसी दौरान पथराव शुरू कर दिया गया। अचानक पथराव शुरू होने से अफरा-तफरी मच गई। जिसे जहां मौका मिला उधर ही भागने लगा। हालांकि पुलिस ने पथराव करने वालों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस से झड़प कर ली।
पुराने शहर के कोतवाली स्थित जामा मस्जिद के आसपास पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। सादे ड्रेस में भी पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। कोतवाली के अलावा करेली, खुल्दाबाद, अटाला, अतरसुइया, दरियाबाद सहित कई मिश्रित आबादी वाले मोहल्ले में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी संजय खत्री, एसएसपी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी गश्त कर रहे हैं।
जुमे की नमाज को लेकर जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं, वहीं चौक स्थित घंटाघर व आसपास के इलाके की दुकानें बंद हैं। घंटाघर व आसपास समेत कई इलाकाें में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को एहतियातन बंद कर रखा है।