मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तीन दिन पहले देर रात अपने घर जा रहे अधेड़ को चार लोगों ने पीटा और जान नंबरसे मारने की धमकी दी । अधेड़ को डाक्टरी जांच हेतु शहर भेजा गया । पीड़ित के तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गाँव निवासी राम मनोरथ यादव ने थाने में तहरीर दी कि वह बुधवार देर रात अपने घर जा रहे थे । रास्ते में गाँव के ही भूपेंद्र कुमार, मोनू, हिम्मत लाल और सुनील कुमार यादव ने अकारण गालियाँ देते हुए उसे लाठी डंडे से पीटे और जान से मारने की धमकी दिये । सीएचसी मांडा में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरी जांच हेतु अधेड़ को शहर भेजा गया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।