पंचायत सहायकों को फीडिंग के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्रदेश की योगी सरकार ने ग्राम सुराज के सपने को साकार करने के लिए गंभीर पहल शुरू की है। पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय के निर्माण के साथ पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आगे से पंचायतें हाईटेक हो जायेगीं और ऑन लाइन ब्यवस्था से जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगी।
प्रदेश सरकार ने पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए ग्राम सचिवालय ब्यवस्था पर जोर दिया है।जनपद में अधिकांश पंचायत भवनों का निर्माण करके उन्हें ग्राम सचिवालय का नाम दिया गया है।शासन की मंशा है कि पंचायत विकास योजनाओं का क्रियान्वयन ब्लॉक के बजाय ग्राम सचिवालय से किया जाय। पंचायत सहायकों की नियुक्ति इसी कड़ीं का हिस्सा है।विकास खण्ड मेजा में एक ग्राम पंचायत को छोड़कर शेष में व्यवस्था अपडेट हो चुकी है।
प्रत्येक ब्लॉक में पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कोहड़ार के ग्राम पंचायत अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि ब्लॉक के प्रशिक्षक पंचायत सहायकों को डाटा फीडिंग सहित अन्य कार्यों के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।आगे से ट्रेंड पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय में कार्ययोजना की फीडिंग,कार्य भुगतान,मनरेगा कार्य के मजदूरों को ऑन लाइन सूची बद्ध करने के साथ इनकी रिपोर्टिंग जिला मुख्यालय को की जाएगी।पंचायत सहायक ब्लॉक मुख्यालय से भी ऑन लाइन जुड़ जाएंगे। प्रदेश सरकार के निर्देश पर ग्राम सचिवालय में कम्प्यूटर,फोटो स्टेट के साथ कुर्सी,मेज दरी और पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं दी गयी हैं।नई व्यवस्था से पंचायतों के विकास को गति मिलेगी।