मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकासखंड मेजा के ग्राम पंचायत भइयां में बृहद ग्राम योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पास-पड़ोस के कई गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कोहड़ार अधिवक्ता गोविंद प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को शत प्रतिशत संपन्न कराने के लिए बृहद रूप से तैयारियां चल रही हैं।उन्होंने 21 जून को गांव स्थित परमहंस महाराज की तपोस्थली कुटी पर प्रात: 7.30 बजे भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।