मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के लक्षन चौकठा गांव निवासी लालमणि वर्मा (76) पुत्र स्व.देवी प्रसाद वर्मा सेवानिवृत्त दरोगा थे। वह बीती शुक्रवार की रात 9 बजे भोजन करने के बाद चारपाई पर सोने गए। इसी दरम्यान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्वजनों द्वारा अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे स्वजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी स्व.सुषमा वर्मा की चार वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। मृतक के दो लड़के सुनील एवम अनिल वर्मा सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मृतक के लड़के अनिल ने बताया कि कौशाम्बी के सैनी थाने से पिता सेवानिवृत्त हुए थे। इसके पूर्व वह कानपुर जोन के घाटमपुर, नौबस्ता, सजेति, मुसांगर में थाना प्रभारी रह चुके थे। उन्होंने बताया कि कानपुर में हुई मुठभेड़ को लेकर डीजीपी एवम केबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किये गए थे।