मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। 14 जून से 21 जून तक नियमित योगाभ्यास प्राथमिक विद्यालय बंधवा में कराया जा रहा है। योगा शिक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता और महेश कुमार पटेल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बंधवा के प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या तिवारी और सहायक अध्यापक मौके पर मौजूद थे। सफाई कर्मी अश्वनी पटेल वकील और इस स्कूल के बच्चे गांव के लोग विधिपूर्वक योग सीख रहे हैं।
योगाभ्यास के दौरान व्यायाम, प्राणायाम, आसन, दंड बैठक कराया जा रहा है। प्राणायाम में पहला भस्त्रिका, दूसरा कपालभाति, तीसरा अनुलोम विलोम, भ्रामरी, ध्यान योग और व्यायाम में हाथों, घुटनों, पैर की अंगुलियों और हाथ की अंगुलियों के लिए सारे व्यायाम कराए जा रहे हैं। इसी तरह ताड़ासन, ध्रुव आसन, भद्रासन, गरुड़ासन और मंडूकासन आदि आसन कराया जा रहा है।

