मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। उत्तर प्रदेश सहित प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। इस बीच पुलिस प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती आज की जुमे की नमाज को लेकर रही। इस दिन एक बार फिर क्षेत्र का माहौल ना खराब हो और किसी तरह की कोई हिंसा और उपद्रव ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा है। मेजारोड स्थित मदीना मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। मेजारोड चौकी प्रभारी राम भवन वर्मा उप निरीक्षक सचिन देव वर्मा पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की मस्जिदों में शांति सुरक्षा के मद्देनजर डटे रहे। मेजा रोड स्थित मदीना मस्जिद में नमाज के बाद मौलवी अब्दुल कलाम ने नमाज अदा करने आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर अपने घरों की तरफ रुख करें।
