सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने कहा कि प्राप्त कमियों पर होगी कार्रवाई
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गांव एवं ग्रामीणों की स्थिति को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं से संवारा जाता है। जिसके लिए सरकार द्वारा भारी-भरकम रकम द्वारा खर्च की जाती है। लेकिन गांव एवं ग्रामीणों की तरक्की न होने की शिकायत अक्सर बनी रहती है। इसी क्रम में उरुवा ब्लाक में तैनात समस्त सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के निरीक्षण हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देश जारी हुआ है।
पंचायत अधिकारी सुदामा राम गावडे ने बताया कि वर्ष 2021-22 व 2022-23 के कार्य निरीक्षण में शामिल है। जिसमें पंचायत भवन क्रियाशील, इक्विपमेंट, सामुदायिक शौचालय क्रियाशील के साथ-साथ केयरटेकर व पंचायत सहायक का मानदेय भी देखा जाएगा। कहा कि इस दौरान संबंधित सचिव ग्राम विकास रूपी कार्यों की पत्रावली संलग्न चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख तैयार कर निरीक्षण के समय प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
एडीओ पंचायत ने कहा कि उक्त निरीक्षण आगामी बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को होना सुनिश्चित है। ग्राम विकास कार्यों में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में प्राप्त कमियों को संबंधित अधिकारियों के टेबल तक पहुंचाया जाएगा।