मांडा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। ट्रैक्टर से ईंट बेचकर लौट रहे युवक की धारदार हथियार से बदमाशों ने जंगल में गुरुवार देर रात हत्या कर दी । सूचना पर सीओ मेजा सहित मांडा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया ।
थाना क्षेत्र के भौंसरा नरोत्तम गाँव निवासी अनिल कुमार तिवारी (29) एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर हाटा पहुंचाकर गुरूवार रात लगभग 11 बजे लौट रहे थे । मांडा हाटा मार्ग के किलोमीटर दो पर जंगल में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बुरी तरह जख्मी कर ईंट के रुपये लूट लिया। सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस व राहगीर घायल को मांडा सीएचसी ले गये, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी । सूचना पर सीओ मेजा अमिता सिंह, इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार पुलिस के साथ जंगल में पहुँच बदमाशों एवं घटना के अन्य पहलुओं की जांच कर रहे । पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है । समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिल पायी थी ।