कौशांबी (राजेश सिंह)। एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश मंगलवार की सुबह कौशांबी पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद मातहतों के साथ बैठक की। एडीजी ने पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लीं। तमाम कर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनीं। इसके निस्तारण के लिए एडीजी ने एसपी हेमराज मीणा को निर्देशित किया। एडीजी ने निरीक्षण के दौरान एसपी से कहा कि महिला कर्मियों के लिए अलग मेस होना चाहिए। उन्होंने ट्रैफिक कर्मियों से मुलाकात की और बताया कि यदि वाहनों का किसी परिस्थिति के कारण गलत चालान हो जाता है तो उसका निस्तारण सीओ आफिस में कैसे होता है। एडीजी ने सड़क से गुजर रहे ओवरलोड बालू व गिट्टी लदे वाहनों को भी रोका और एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया। एडीजी ने सभी पुलिस अफसरों व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आने वाले शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। ऐसे प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पहुंचने के पहले निपटाए जाएं। इसके बाद एडीजी ने पुलिस आफिस पहुंचकर आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एडीजी प्रेम प्रकाश ने बैठक के बाद पुलिस लाइन की मेस में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता परखी। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में सफाई व्यवस्था को जाना और चेंबर आदि का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एडीजी ने पौधारोपित किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर और तीनों सर्किल के सीओ भी मौजूद रहे।