नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। एग्रीकल्चर पुलिस चौकी क्षेत्र के महेवा दुर्गा नगर में युवक ने छत के चुल्ले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को नैनी के दुर्गा नगर निवासी मिलन साहू के मकान में फांसी लगाने वाला युवक किराए पर रहता था। युवक की शिनाख्त राहुल जयसवाल पुत्र सुनील जायसवाल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बांदा जिले का रहने वाला था। यहां अपनी रोजी रोटी को लेकर ई रिक्शा चलाकर भरण पोषण करता था। सूचना मिलते ही एग्रीकल्चर पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।