प्रयागराज (राजेश सिंह)। जहां योगी सरकार अपने आला अफसरों व सरकारी कर्मचारियों को सख्त तरीके से निर्देशित कर चुके हैं कि किसी भी आम नागरिक को किसी भी तरीके से प्रताड़ित न किया जाए लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसा ही गन्ने टोल टैक्स प्लाजा का एक मामला सामने आया है।
जिसमें पीड़ित ने बताया कि मेरी गाड़ी टोल टैक्स पर गाड़ी वापस हो रही थी वापसी के समय माल सीमा सही था परंतु फास्ट्रेक का उसके बाद इनके अफसरों द्वारा व जीएम शिवदत्त हर एक व मैनेजर दीपक सिंह उर्फ लल्लू, मुन्ना सिंह द्वारा मेरी गाड़ी से जबरदस्ती 3 टन ओवरलोड बजाकर फास्ट्रेक से 455 वह हैंड मशीन के द्वारा 3185 की पर्ची जबरन दी गई जब हम ने कहा कि हमें पर्ची वर्जिनल दो जिस पर एनएचवी द्वारा प्रमाणित हो तब उनके मैनेजर व जीएम ने कहा कि हमारे यहां इसी तरह से अवैध वसूली करते हैं ना कोई राजपत्र मानते हैं ना ही कोई नियम कानून चलता है यहां मेरा राज्य चलता है जितना जितना चाहूंगा उतना लूंगा तभी मेरा कंडक्टर जिसका नाम दिलीप गौतम टोल टैक्स कर्मचारियों से निवेदन करने लगा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कम ले लें तभी इन लोगों द्वारा मेरे कंडक्टर को जातिसूचक गाली देने लगे और खरी-खोटी सुनाकर कहा कि जितना मैं कह रहा हूं उतना सुनो और पैसा छीन लिया। चालक ने टोलकर्मियों के खिलाफ इलाकाई पुलिस सहित उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।