Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत, विभाग के प्रति ग्रामीणों मे आक्रोश

SV News

जर्जर विद्युत तारों से क्षेत्र मे हो रहे हादसे, जिम्मेदार मौन

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के उपरौडा (मधई का तारा) गांव मे शुक्रवार की सुबह तार टूटकर गिरने से घर के पास बंधी भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे ग्रामीणों मे विद्युत विभाग के प्रति खासा आक्रोश है। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

SV News

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उपरौडा (मधई का तारा) गांव निवासी देवी प्रसाद के घर के पास बिजली का खंभा है जिसका तार एकदम जर्जर हो चुका था, कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए देवी प्रसाद ने बिजली विभाग के जेई व लाइन मैन को जर्जर विद्युत तारों को बदलने के लिए अवगत कराया था। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते तार नही बदला गया। वहीं शुक्रवार की सुबह उक्त जर्जर विद्युत तार टूटकर घर के पास बंधी भैंस के उपर जा गिरा, जिससे भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। सुचना पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और भैंस का पोस्टमार्टम किया। लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पंहुचे। जिससे ग्रामीणों मे खासा आक्रोश है। पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देखा जाए तो क्षेत्र में अक्सर जर्जर विद्युत तारों से दुर्घटना हो रही है। वहीं गुरुवार को मेजा के बिसहिजन गांव मे विद्युत करंट की चपेट मे आने से एक मवेशी की मौत हो गई। जर्जर विद्युत तारों से हो रहे हादसे को लेकर विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad