प्रयागराज (राजेश सिंह)। सावन में कांवर यात्रा को लेकर अभी से तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंडलायुक्त और डीएम ने विभिन्न विभागों के अफसरों की समन्वय कमेटी गठित की है। डीएम के मुताबिक कांवरियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाएगी। डीजे भी बजाए जा सकेंगे। कांवर यात्रा मार्गों पर एंबुलेंस, पुलिस, पानी के टैैंकर भी रखे जाएंगे। सड़कों को दुरुस्त कराने का काम शुरू हो गया है। कांवर यात्रा को लेकर जिले को पांच जोन व 25 सेक्टर में बांटा है। दो जोन दारागंज से बरौत तक प्रयागराज से वाराणसी मार्ग को बांटा गया है जबकि एक-एक जोन यमुनापार, शहर व गंगापार को बनाया गया है। सभी जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैैं, जिनके साथ एएसपी फोर्स के साथ रहेंगे। सेक्टर मजिस्टे्रट के रूप में एसीएम व एसडीएम तैनात किए गए हैैं। इनके साथ सीओ रैैंक पुलिस अफसर रहेंगे। सबसे महत्वपूर्ण कांवरियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाएगी। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। प्रयागराज में दारागंज के दशाश्वमेध घाट, बरौत के आगे भदोही सीमा पर पुष्प वर्षा का प्रस्ताव है। प्रयागराज, वाराणसी और विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्तों की शीघ्र ही बैठक होगी, जिसमें आइजी रैैंक पुलिस अधिकारी भी होंगे। इस बैठक में कांवरियों की सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्ययोजना तैयार होगी। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि शीघ्र ही कांवर यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।