Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ये इश्क नहीं आसां... घर से भागकर रेलवे स्टेशन पर बैठी रही प्रेमिका, प्रेमी का आने से इन्कार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। ...ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूबकर जाना है...। लव अफेयर के तमाम किस्सों में यह दशकों पुरानी इबारत सच साबित होती दिखती है। ताजा प्रकरण भी कुछ ऐसा ही है। परिवार की बंदिशों से दूर खुशहाल जिंदगी बिताने के लिए घर से भागी एक युवती प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कई घंटे तक अपने प्रेमी का इंतजार करती रही लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका। प्रेमी ने बार-बार फोन करने पर स्टेशन आने से इन्कार कर दिया। इश्क में मिले इस धोखे ने युवती को सदमा दे दिया। वह इस कदर आहत हुई कि पिपरी थाने में शिकायत कर दी। कोतवाल ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पिपरी के रहीमाबाद क्षेत्र की रहने वाली है यह युवती। उसने बताया कि वह करारी क्षेत्र के एक युवक से प्रेम करती थी। प्रेमी उसका दूर का रिश्तेदार भी है। रिश्तेदारी के युवक से बेटी के प्रेम संबंध की जानकारी जब परिवार जनों को हुई तो उन्होंने मिलने-जुलने पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। फोन पर भी बात करने से युवती को रोका-टोका जाता। ऐसे हालात में प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर अपनी अलग दुनिया बसाने की सोच ली। 

प्रेमी बोला... नहीं आएगा स्टेशन, न ही करेगा शादी

युवती ने बताया कि मंगलवार की सुबह प्रेमी ने फोन कर उसे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा। कुछ कपड़े और पैसे लेकर चोरी छिपे युवती किसी तरह प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई। वहां पहुंचने के बाद युवती ने कई बार प्रेमी को फोन किया। वह यही कहता रहा कि कुछ देर में पहुंच जाएगा। युवती उसका इंतजार करती रही।फिर शाम को अचानक युवक ने काल कर युवती से कहा कि वह नहीं आएगा और न ही उससे शादी करेगा। यह सुन युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर से भागकर वह मुसीबत मोल ले चुकी थी और प्रेमी ने इस तरह से मझधार में छोड़ दिया।आखिरकार मायूस होकर युवती अपने घर लौट गई। परिवार वालों ने देर शाम घर पहुंचने का कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद उसने पिपरी थाने की पुलिस से शिकायत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad