मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिरसा छतवा गंगा घाट पर स्नान के दौरान शनिवार सुबह दो छात्र डूब गए जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी सुरेश पटेल का 12 साल का बेटा हर्ष पटेल व सुखदेव पटेल का 12 साल का बेटा आलोक पटेल दोनों रामनगर स्थित एक विद्यालय में कक्षा छह के छात्र हैं, शनिवार सुबह छतवा गंगा घाट पर स्नान करने गए थे कि गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गए। जिससे हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की जानकारी पर परिजन भी पंहुच गए। सुचना पर पंहुचे मेजा थाने के सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद व दरोगा अमृत जायसवाल ने मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश में जुट गए। वहीं सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि छात्रों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। डूबे हुए दोनों बालक कक्षा छह के छात्र थे। परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। दोनों छात्रों की तलाश की जा रही है।