मेजा, प्रयागराज (दीपक शुक्ला/श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के मिर्जापुर रोड पर एक अज्ञात युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। सुचना पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजारोड बाजार के मिर्जापुर रोड पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एक अज्ञात युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। सुचना पर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त मे जुट गए, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। फिलहाल इलाकाई पुलिस ने अगली कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।