प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज की समाजवादी पार्टी की विधायक के बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रतापपुर की सपा विधायक विजमा यादव ने पुलिस को बताया कि अशोक नगर मोहल्ला स्थित उनके निवास पर 19 जुलाई को रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र आया। पत्र खोलकर पढ़ा गया तो उसमें बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उनके बारे में भी कई तरह की टिप्पणी की गई थी। पत्र में जेल अधीक्षक पर अनुचित लाभ के लिए अभियुक्त के पक्ष में मेडिकल रिपोर्ट लगाने का भी जिक्र किया गया है। विधायक ने कहा कि उनके पति की हत्या से पूर्व धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत हुई थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिलने के कारण उनके पति की हत्या की गई थी। उन्हें धमकी मिली है, जिससे पूरे परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा का भी मांग की है।