प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज जनपद के एसएसपी बदल गए हैं। जिले के नए एसएसपी के रूप में शैलेश कुमार पांडेय की तैनाती हुई है। वे अभी तक अयोध्या के एसएसपी थे। प्रयागराज में अब तक एसएसपी के पद पर रहे अजय कुमार का लखनऊ तबादला हो गया है। उन्हें सीबीसीआइडी लखनऊ भेजा गया है।
2011 बैच के आइपीएस शैलेश अयोध्या के एसएसपी थे
शासन की ओर से आइपीएस का स्थानांतरण किया गया है। इसके तहत शैलेश कुमार पांडेय प्रयागराज जिले के नए एसएसपी बनाए गए हैं। वह 2011 बैच के आइपीएस हैं और अयोध्या में बतौर एसएसपी तैनात थे। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार को सीबीसीआइडी लखनऊ भेजा गया है।
एसएसपी अजय कुमार ने 2022 में प्रयागराज जिले की संभाली थी कमान
उल्लेखनीय है कि अजय कुमार ने जनवरी 2022 में प्रयागराज जिले की कमान संभाली थी। विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के बाद उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर भी बेहतर काम करने की कवायद की थी। हालांकि उन्हें प्रयागराज से इतनी जल्दी क्यों हटाया गया, यह साफ नहीं है लेकिन विभाग में कई तरह की चर्चा है।