Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

धान की नर्सरी का विकल्प सीधी बुवाई-तेज प्रताप

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

विकास खंड मेजा के भोजपुरवा गांव में जनपंचायत के दौरान पानी के अभाव से नर्सरी न डाले जाने का मामला प्रकाश में आया था जिस पर विकल्प के तौर पर सीधे बुवाई करने हेतु प्रयास करने वाले विकल्प पर विचार करने हेतु बाध्य हुए किसानों को कृषि आई.टी.सी.एबीडी लिमिटेड नैनी के बुवाई सिस्टम डीएस आर विभाग का साथ मिला और किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से बुवाई करने हेतु मशीनरी भी उपलब्ध करवाया गया, जिसमें किसानों के खेत तक पहुंचने वाले प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर-तेजप्रताप,एफ.एस जयनरायन यादव,मनोज यादव की संयुक्त टीम द्वारा कृषक जगनायक, राजकुमार, कमलेश सहित अन्य के क‌ई हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई की गई है। शासन द्बारा संचालित योजनाओं की  जानकारी को ग्रामीणों तक जनसुनवाई अभियान के तहत फैलाने वाले जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र ने ग्रामीणों एवं कृषि वैज्ञानिकों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन की मुहिम को आगे बढ़ाने में मददगार बनी। 

Svnews

संस्था एन.टी.सी.एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि समय पर किसानों को वैज्ञानिक सलाह एवं सहयोग प्रदान होता रहे तो शासन की मंशा एवं किसानों की समस्याओं का समाधान संभव है। यद्यपि शासन स्तर पर किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर क‌ई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें एफ.पी.ओ.का गठन भी महत्वपूर्ण है। जनपंचायत में उपस्थित कृषकों ने भी नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की सदस्यता लेते हुए बेहतर कर गुजरने हेतु संकल्प ब्यक्त किया। फाउंडेशन के वि.ख.प्रभारी राजकुमार मिश्र द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कंपनी संचालन हेतु विभिन्न प्रकार के उपायों व लाभप्रद बनाने के तरीके पर विस्तार से जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad