प्रयागराज (राजेश सिंह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार को एसएसपी प्रयागराज शैलेश पाण्डेय ने फूलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने मे साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, पुलिसकर्मियों के बैरक, हवालात, तथा थाने मे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एसएसपी ने थाने के कंप्यूटर रूम, अभिलेखों की बारीकी से जांच की। एसएसपी ने थाना प्रभारी फूलपुर अमित राय को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।