Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संपूर्ण समाधान दिवस में तीन सौ साठ शिकायतें मिली,सोलह का मौके पर निस्तारण

 

Svnews

मेजा ,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी) 

शनिवार को मेजा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने विभिन्न विभागों से कुल 360 शिकायतें प्रस्तुत की, जिसमें राजस्व से संबंधित 16 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडे ने की। विभिन्न विभागों से कुल 360 शिकायतें मिली, जिसमें राजस्व से 204, पुलिस से 48,विकास से 51, समाज कल्याण से 4,स्वास्थ्य से 2, शिक्षा से एक और 50 शिकायतें अन्य विभागों से प्राप्त हुई। विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी उपजिलाधिकारी मेजा ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फरियादियों द्वारा दी गई शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिकायतों के क्रम में विकासखंड मेजा के भोजपुरवा निवासी दिनेश पटेल ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने चकबंदी के समय से खेत में बने हुए मेड को तोड़ दिया है, जिससे सीमांकन पूरी तरह से खत्म हो गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। विकासखंड उरुवा के ओनौर निवासी केयर टेकर ममता देवी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विगत कई माह से उसकी तनख्वाह नहीं दी है। वह केयर टेकर सामुदायिक सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं।उसने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने दिया जा रहा है।इसके अलावा  उन्होंने सैलरी से आधी तनखा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों का क्रम जारी है। निस्तारण भी हो रहा है और आख्या भी पेश की जा रही है। इसके बावजूद भी शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि संबंधित अधिकारी द्वारा शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।केवल कागजी कार्रवाई हो रही है जिसके कारण बार-बार वही शिकायतें फरियादियों द्वारा दी जा रही है। इस मौके पर तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव, एसडीओ विद्युत विनय सिंह, खंड विकास अधिकारी उरुवा ब्रह्म पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad