मांडा (शशिभूषण द्विवेदी)। यमुनापार व मांडा के छ से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्रों का रजिस्ट्रेशन व उपकरण वितरण छ अगस्त को मांडा के चिलबिला प्राथमिक विद्यालय में होगा ।
जानकारी बीईओ मांडा महेंद्र प्रताप सिंह ने दी कि पूरे यमुनापार व मांडा क्षेत्र के छ से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्रों का रजिस्ट्रेशन व उपकरण वितरण मांडा विकास खंड के चिलबिला प्राथमिक विद्यालय में होगा । शारीरिक व अस्थि दिव्यांग छात्रों हेतु बैसाखी, वाकिंग स्टिक, ह्वील चेयर, ट्राई साईकिल हेतु रजिस्ट्रेशन होगा । दृष्टि दिव्यांग हेतु ह्वाइट केन, स्मार्ट केन, एवं ब्रेल किट तथा वाक् श्रवण दिव्यांग, मूक बधिर छात्रों हेतु कान की जांच, हियरिंग मशीन का रजिस्ट्रेशन व वितरण होगा। मानसिक दिव्यांग छात्रों हेतु एम एमआईएमडी किट हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रदर्शित तीन फोटो, सीएमओ का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, छात्र व अभिभावक का आधार कार्ड, अभिभावक का आय व निवास प्रमाण पत्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य का छात्र प्रमाण पत्र आदि प्रपत्र लाना होगा। बीपीएल व मनरेगा कार्ड धारक अभिभावकों के बच्चों को खास वरीयता दी जाएगी ।