Shrikant Yadav (Sub Editor)शनिवार, जुलाई 30, 2022
0
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लक्षन का पूरा गांव मे सात दिवसीय महामृत्युंज्य जाप एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक का आयोजन पं. सेवाराम शुक्ला के हाथों सम्पन्न होगा। समाजसेवी विपिन शुक्ला उर्फ रसगुल्ले शुक्ला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम शुक्रवार 29 जुलाई से शुरू हुआ है और चार अगस्त को रुद्राभिषेक के बाद गुरुवार 4 अगस्त 2022 को महाप्रसाद एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।
नमस्कार
1986 में "मेजा टाइम्स" के नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। जानकारी न होने के कारण अखबार का विकास नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के पश्चात 2001से "यमुनापार की गाथा" साप्ताहिक का कुछ साथियों के साथ शुभारम्भ किया। 2003 में अन्य दैनिक अखबारों में बतौर उप संपादक के रूप में कार्य करता रहा। 2015 में "सूरज़ वार्ता" हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू किया। लोग जुड़ते गये और लोगों के सहयोग, निष्ठा और परिश्रम ने अखबार को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सफलता के पीछे सहयोगियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद का हृदय से धन्यवाद... राजेश शुक्ला (समूह संपादक)
Copyright
कापीराइट: कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल न करें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख surajvarta.in और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है। लेख/समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है।