लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश और खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर होने से बारिश नहीं हो रही है। लोग जहां एक तरफ गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान अपनी धान की फसल को लेकर चिंतित हैं। कुछ दिनों की बारिश के बाद प्रदेश में बारिश एकदम रूक गई है। कई बार बारिश जैसा मौसम बनता है लेकिन बारिश नहीं होती है। कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी हो रही है लेकिन इससे कोई राहत नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी तेज बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। बता दें कि इस बीच यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं लेकिन ये बादल बारिश करेंगे या नहीं इसका ठीक अनुमान नहीं है।
चार दिनों में पश्चिमी यूपी में होगी बारिश
पश्चिमी यूपी में जरूर अगले तीन चार दिनों में बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में भी बारिश हो सकती है। यहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पूर्वी यूपी में आज भी कड़ी धूप निकली है. पूर्वी यूपी के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। हर साल अभी तक पूरे प्रदेश में मानसून बहुत सक्रिय हो जाता है लेकिन इसबार यह बहुत देर हो गया।
मध्य प्रदेश चला गया मानसून
इससे पहले मौसम विभाग ने 5 दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यूपी में भारी बारिश 10 जुलाई के बाद ही होगी। निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून मध्य प्रदेश की ओर चला गया है। जहां निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनता है, बादल वहीं चले जाते हैं। बादल फिर यूपी की तरफ वापस आएंगे। ये 10 जुलाई के बाद फिर से यूपी की तरफ चलेंगे। इसके बाद प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश होगी।