मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के छतवा गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबे दोनों छात्रों में दूसरे छात्र का शव रविवार सुबह साढ़े दस बजे बरामद हो गया।
मेजा पुलिस की सूचना पर शनिवार को पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने छात्र आलोक पटेल पुत्र सुखदेव पटेल का शव गंगा नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। जबकि दूसरे छात्र हर्ष पटेल का शव रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे बरामद किया गया। सिरसा पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश कुमार, एसआई अमृत जायसवाल ने बताया कि पहले परिजनों ने पहचानने से इंकार कर दिया था, बाद में बताया कि उन्ही के डूबे लड़के का शव है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।