मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड बाजार के सिरसा मार्ग पर नाली जाम होने से नालियों का दूषित पानी जमा हो गया था। जिससे स्थानीय निवासियों को काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। बुधवार को ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी ने तत्काल नालियों के पास जमा दूषित पानी को निकालने की व्यवस्था करवाई। इस दौरान ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही नालियों की साफ सफाई के साथ साथ आने वाले समय में यह नाली आगे स्टेशन की नाली मे जोड़ दी जाएगी। जिससे नालियों का पानी जमा न होने पाए और समस्या दूर हो जाए।