प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। यमुनापार मे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय वीरान पड़े हुए हैं। वहीं प्रयागराज के करछना मे खाईं मे, कोरांव के नगई का पूरा मे, शंकरगढ़ के सुरवल सहनी मे व कौंड़िहार मे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बंद हैं। यहां पढ़ाई करने आने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को यहीं रहकर पढ़ाई करने के लिए लाखों की लागत से बना विद्यालय व छात्रावास जुलाई माह मे भी वीरान पड़ा हुआ है। क्योंकि उपेक्षा के शिकार मे विद्यालय पर ताला लटका हुआ है। देखा जाए तो इस वर्ष विद्यालय व छात्रावास पर ताला लटका हुआ है। इसके कारण लाखों रुपये का भवन जुलाई माह मे भी वीरान पड़ा हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण में यहां पदस्थ हुए प्रधानाचार्यों व शिक्षकों द्वारा रूचि नहीं लेना सामने आ रहा है। प्रधानाचार्य व शिक्षक बैठकर तनख्वाह ले रहे हैं। संबंधित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की नजर नही पड़ रही है। जिम्मेदार अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पलीता लगाते हुए दिख रहे हैं।वही देखा जाय तो संविदा के शिक्षक रोज आते है और स्कूल ना खुलने की वजह से बैरग लौट जाते है।