प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे अधिवक्ता को एक मामले से संबंधित केस की पैरवी करने से मना करते हुए बदमाशों ने उन्हें सड़क पर रोक कर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करेगी। किदवई नगर अल्लापुर निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार त्रिपाठी को धमकी मिली है। बाइक सवार युवकों ने अधिवक्ता को मामले से दूरी बनाने के लिए कहा और न मानने पर गला काटने की धमकी दी गई। इससे परेशान अधिवक्ता ने अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित वकील का आरोप है कि मंगलवार रात वह क्लाइन्ट से मिलकर रात करीब 11:30 बजे अपने घर जा रहे थे। तभी कटरा में बाइक सवार दो लोगों ने रोक लिया। गाली गलौज करते हुए एक ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया। दूसरे ने भी गाली गलौज करते हुए धमकाया कि भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हो, महिला की पैरवी कर रहे हो। ऐसा करना तुम्हारे लिए घातक होगा। जो हाल नूपुर शर्मा के समर्थकों का हुआ था वही तुम्हारा भी होगा। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि धमकाने वाले अभियुक्त एक धर्म विशेष का नारा लगा रहे थे और धमकी दे रहे थे। इंस्पेक्टर कर्नलगंज राममोहन राय का कहना है कि कुछ दिन पहले एक नर्सिंग छात्रा ने एक वकील पर धर्म छिपाकर शादी करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता जब परेशान थी तब उसका सहयोग अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी ने किया था। यह मामला भी उसी से जुड़ा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।