मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपाइयों ने प्रधान मंत्री के आवाहन पर रविवार को तिरंगा यात्रा के साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मौन जुलाई निकाला। मौन जुलूस में बैनर, बंटवारे की घटनाओं पर आधारित तख्तियां और साथ राष्ट्रध्वज तिरंगा हाथ में लेकर भाजपाइयों ने खीरी थाना क्षेत्र के लालातारा बाजार में भ्रमण किया।
इस दौरान देश के बंटवारे की दंश झेल चुके लाखों परिवारों/लोगों के स्मरण में लोगों को जानकारियां दी गई। केअर्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल ने विभाजन से प्रभावित जानकारिया लोगों से साझा किया।उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस के मानने का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव,मानव सशक्तिकरण और एकता को बढ़ावा देना है।विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सरिता मिश्रा ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भाई बहनों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष कोहड़ार अधिवक्ता गोविंद मिश्र ने कहा कि उस समय के तथ्यों को भुलाया नही जा सकता है।
विभाजन के समय में बहुत से लोगों ने यातनाएं झेली और अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी
याद में आज हम सब भाजपा के कार्यकर्ता मौन जुलूस निकाल कर उन्हे स्मरण कर रहे है।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप शुक्ला,आंचल केशरी,कल्पना तिवारी,सूरज कुमार,वेदप्रकाश,शशिकांत त्रिपाठी और सर्वेश तिवारी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।