Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज के युवक की गोवा मे साथियों ने की हत्या, मोबाइल चोरी के विवाद मे हुई घटना

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के युवक की गोवा मे साथियों ने हत्या कर दी। मोबाइल चोरी के विवाद मे साथियों ने युवक को मार डाला। फूलपुर के पिड़ौना गांव का रहने वाला रंजय बिंद पेंटिंग का काम करता था। 20 दिन पहले वह गोवा गया था। उसके साथ गांव के विमल कुमार और अजयराज भी गए थे। तीनों कुटठाली इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। कमरे के बगल बर्रो उतरांव के कुछ लोग रहते थे। कुछ दिन पहले रंजय का मोबाइल चोरी हो गया था। रंजय ने पड़ोस में रहने वाले युवकों से पूछा तो वह विवाद करने लगे थे। विमल और अजयराज का कहना है कि शनिवार रात बगल के कमरे में रहने वाले पांच युवक अचानक कमरे में आए और रंजय पर हमला बोल दिया। उसे इस कदर पीटा कि वह अधमरा हो गया। बीच-बचाव करने पर उनको भी धक्का दिया गया। मकान मालिक ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। इसके बाद सभी धमकाते हुए चले गए। रविवार सुबह जब वह सो कर उठे तो देखा कि रंजय की लाश पड़ी थी। इसकी सूचना रंजय के घरवालों को मिली तो वह रोने-बिलखने लगे। परिवार के कुछ लोग गोवा रवाना हो गए। मामले को लेकर विमल और अजयराज ने कुटठाली पणजी थाने में दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। रंजय दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई दिनेश है। उसकी तीन छोटी बहनें ललिता, निगीता और काजल हैं। रंजय की हत्या की जानकारी मिलते ही बहनों और मां रेखा की रो-रो कर हालत खराब हो गई है। गांव और रिश्तेदार की महिलाएं उनको संभालने में लगी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad