प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे साईबर अपराधी ने बाबा रामदेव के नाम पर महिला को ठग लिया। साइबर अपराधी ने अनीता केसरवानी से 42 हजार रुपये ठग लिए। सच्चाई का पता चलने पर महिला ने अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मीरापुर मोहल्ले की रहने वाली अनीता केसरवानी ने पुलिस को बताया कि ककरहा घाट में रहने वाली उनकी सहेली के मोबाइल पर पतंजलि से फोन आया था। योग शिविर में भाग लेने के लिए उन्होंने भी संपर्क किया तो हरिद्वार वाले शिविर में आने के लिए कहा गया। अनीता केसरवानी से वाट्सएप पर आधार कार्ड मांगा गया। इसके बाद पतंजलि योग ग्राम प्राइवेट लिमिटेड का खाता नंबर दिया गया, जिसमें 42 हजार रुपये भेजने के लिए कहा गया। अनीता ने उस खाते में 42 हजार रुपये भेज दिए लेकिन रसीद नही मिली। तब उन्होंने रसीद मांगी लेकिन उसे देने में हीलाहवाली करता रहा। महिला का यह भी आरोप है पतंजलि के नाम पर ठगी की गई है। जिस व्यक्ति ने उनसे आनलाइन रुपये लिए, अब उसका नंबर भी बंद हो गया है। इस संबंध में अतरसुइया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।