मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत अष्टभुजा में एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना मे लापरवाही एवं सम्यक कार्यवाही योजित न किये जाने के कारण चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बता दें कि रविवार को विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा के पास दर्शन करने आए दो गुटों में कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार दी। जिस घटना मे लापरवाही बरतने के आरोप मे पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा ने लापरवाह उ0नि0 भरत लाल पाण्डेय चौकी प्रभारी अष्टभूजा थाना विन्ध्याचल, मु0आ0 संतोष कुमार थाना विन्ध्याचल, आरक्षी कर्ण सिंह थाना विन्ध्याचल, आरक्षी सुनील सिंह यादव विन्ध्याचल को निलंबित कर दिया।