मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बरसैंता में सड़क पर बाढ़ का पानी पहुंचने से सवारियों को लेकर बीच सड़क पर नाविकों के बीच ढिशुम ढिशुम होने से घंटों अफरातफरी मची रही। बता दें कि टोंस नदी में आई बाढ़ की वजह से मेजारोड - कोहड़ार मार्ग बरसैता गांव के समीप डूब गया है। जिसके चलते राहगीरों की सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा वहां नाव लगा दी गई है। वहीं रविवार को सवारियों को लेकर दो नाविकों मे बीच सड़क पर ढिशुम ढिशुम होने लगी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।