Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा मे बच्चों को बचाने के चक्कर मे आटो पलटने से चालक की मौत, तीन गंभीर

SV News

मांडा के कुखुड़ी गांव के समीप हुआ हादसा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मांडा मे बच्चों को बचाने के चक्कर मे आटो चालक आटो लेकर पलट गया। जिससे चालक की मौत हो गई और उसमें सवार तीन घायल हो गए। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस अगली कार्रवाई मे जुट गई। 
बता दें कि मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव का निवासी पप्पू (35) मंगलवार की सुबह जिगना से आटो में सवारियों को भरकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था। अभी वह वाहन लेकर मांडा के कुखुड़ी गांव के समीप पहुंचा था कि अचानक मार्ग पर सामने बच्चे आ गए। उनको बचाने की कोशिश में पप्पू ने वाहन को दूसरी तरफ मोड़ दिया। इससे आटो उससे अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। आटो पलटने के बाद उसमें सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया। खबर पाकर मांडा पुलिस भी आ गई और सभी को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। जबकि 18 वर्षीय राजकुमार निवासी फचकरा मांडा, 20 वर्षीय संजय बिंद निवासी फचकरा मांडा, 30 वर्षीय भूपेंद्र कुमार निवासी बघौरा, जिगना जनपद मीरजापुर को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे की जानकारी पप्पू के घरवालों को मिली तो वह अस्पताल पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad