Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

दो दिवसीय बोलन मेले की तैयारी जोरों पर,अध्यक्ष अमित यादव ने लिया जायजा

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 जनपद प्रयागराज से 50 किमी पूरब मेजा तहसील के पास पहाड़ी के किनारे स्थित बाबा बोलन नाथ धाम में बड़ा इतवार के दिन लगने वाले दो दिवसीय एतिहासिक मेले की तैयारी जोरों पर है। मेला मैदान में झूलों ने डेरा डाल दिया है। मेले में आसपास क्षेत्र और दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर बाबा बोलन नाथ को जलाभिषेक कर उनके सामने माथा टेककर मन्नतें मांगेंगे।रामलीला अध्यक्ष व मेला प्रभारी ने बताया कि परंपरागत रामलीला कमेटी द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन 4 व 5 सितंबर को किया जाएगा। ग्राम के बुजुर्गों का कहना है कि वर्षों से मेला लगता आ रहा है। मेले के बारे में बताया जाता है कि मेला कब से लग रहा है।किस कारण से लगता है।यह अभी तक किसी को नहीं पता है।मेले में दूरदराज से हजारों की संख्या में ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंचकर मेले का आनंद लेते हैं व जमकर खरीदी-बिक्री करते हैं। मनोरंजन के साथ ही सौंदर्य प्रसाधन, विशेषकर गरमा-गरम गुड़ की जलेबी, फलों का राजा केले की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। बच्चों व बड़े लोगों के लिए मनोरंजन के छोटे-बड़े झूलों ने डेरा डाल दिया है।इस बार मेले में गाजियाबाद से आया मारुति सर्कस (मौत का कुआं) आकर्षण का केंद्र होगा। 

Svnews

वहीं औराई से आया जय मां शारदा कंपनी द्वारा सुपर ट्रेन ड्रेगन,हवाई खुला,ब्रेक डांस और छोटे झूले जंपिंग खुला, मंकी माउस मेले की रौनक में चार चांद लगाएंगे।बाहर से आए दुकानदारों व सर्कस,झूला मालिकों से मिलकर मेला प्रभारी अमित यादव ने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad